सेल्टर होम की पुलिस कर रही वेरिफिकेशन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जनपद में चल रहे सेल्टर होम में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की पुलिस वेरिफिकेशन कराई जा रही है। सभी सेल्टर होम वेरिफिकेशन की रिपोर्ट 15 मई तक विभाग को सौंपेंगे।
जनपद में एक दर्जन सेल्टर होम चल रहे हैं, जहां बेसहारा नाबालिग बच्चों को रखा जाता है। इन बच्चों के रहने, खाने, सोने और शिक्षा सहित अन्य जिम्मेदारियां सेल्टर होम की होती है। सेल्टर होम में पिछले दिनों एक बच्चे के साथ हुए दुष्कर्म के बाद डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन डिपार्टमेंट काफी सख्त हो गया है। डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि सभी सेल्टर होम में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके लिए सभी सेल्टर होम को निर्देशित कर दिया गया है। पहले सेल्टर होम को 26 अप्रैल तक वेरिफिकेशन की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था, लेकिन चुनाव के चलते सेल्टर होम ने 15 मई तक की मोहलत मांगी है। सेल्टर होम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करेगी और उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग द्वारा रेंडम जांच कराई जाएगी।

Comments are closed.