स्काॅलरशीप फर्जीवाड़े की जांच पूरी, रिपोर्ट सौंपी

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। स्काॅलरशीप मामले में फर्जीवाड़े की जांच करने शासन से आई कमिटी ने पिछड़ा कल्याण वर्ग विभाग की जांच पूरी कर ली है। जांच के बाद कमिटी ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
गौरतलब है कि स्काॅलरशीप में फर्जीवाड़े की शिकायत होने के बाद जिलाधिकारी ने फंड को सरेंडर करते हुए शासन से जांच कराने की मांग की थी। शासन ने पिछड़ा कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशालय को जांच करने का निर्देश दिया था। तीनों विभागों में पिछले तीन साल के दौरान जारी फंड और उसके वितरण की जांच उनके विभागीय वरिष्ठ अफसरों द्वारा शुरू कर दी गई है। पिछड़ा कल्याण विभाग अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि लखनउ से विभाग की टीम जांच करने के लिए आई थी। विभाग से तीन साल के डाॅक्यूमेंट मांगे गए थे। जो उपलब्ध कराए गए। इन्हीं डाॅक्यूमेंट के आधार पर सभी काॅलेजों में स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन किया गया है। जांच कमिटी ने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। अब डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दुबारा डिमांड भेजी जाएगी, जिसके बाद शासन से फंड मिलेगा।

Comments are closed.