बड़ी खबर – असम व बंगाल के चाय वर्करों के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का आवंटन

Ten News Network

Galgotias Ad

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट 2021 पेश करते हुए असम व बंगाल के चाय वर्करों को बहुत बड़ी राहत दे दी निर्मला सीतारमण ने इनके लिए कुल 1 हजार करोड रुपए का आवंटन किया है।

जिसके तहत कोविड महामारी से बुरी तरह प्रभावित होने वाले असम व बंगाल के चाय वर्करों को बहुत मदद मिलेगी।

गौरतलब की बात है कि, पिछले वर्ष असम सरकार के समक्ष अपील करते हुए चाय वर्करों के एक एसोसिएशन ने सुझाव दिया था कि आयुष मंत्रालय को इसके लिए आगे आना चाहिए और इम्युनिटी संवर्धक के तौर पर चाय को प्रमोट करना होगा।

इन एसोसिएशन वालों ने यह भी कहा था कि लॉकडाउन के कारण हमारा यह सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है, हमें मदद की आवश्यकता है।

लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा आवंटित धन से उम्मीद की जा रही है कि यह सेक्टर पहले की अपेक्षा मजबूत बनेगा और चाय वर्करों को मदद मिलेगी।

आगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा कि, “इतिहास में यह क्षण एक नए युग की सुबह है, जहां भारत विश्वास और आशा की भूमि बनने के लिए तैयार है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.