दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1056 लोग कोरोना से संक्रमित , 28 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.83% हो गया है और अब यहां केवल 8.23% एक्टिव मामले बचे हैं ,जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस के 1056 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,275 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत हो गई जिससे मौत का आंकड़ा 3881 हो गया।

वहीं पिछले 24 घंटे में 1135 लोग ठीक भी हो गए. दिल्ली में अब तक कुल 1,17,507 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के 10,887 एक्टिव केस हैं और अब तक यहां कुल 9,76,827 टेस्ट हो चुके हैं ।

देश की राजधानी दिल्ली कोविड-19 महामारी से निजात पाने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाती दिख रही है। यहां अब नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जाने लगी है। सोमवार को सिर्फ 613 नए कोविड-19 केस का नया रेकॉर्ड बन गया जो बीते दो महीने में सबसे कम है।

दिल्ली में न केवल संक्रमण दर में गिरावट आई है, बल्कि जून की तुलना में जुलाई में मौत के मामलों में भी कमी आई है। जून के 12 दिनों की तुलना में जुलाई के 12 दिनों में मौत के मामले में 44 पर्सेंट तक गिरावट आई है।

स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों का विस्तार से विश्लेषण किया है। 1 से 12 जून के बीच में 1089 मौतें हुई थीं जबकि 1 से 12 जुलाई के बीच 605 मौतें हुईं।

मौतों के विश्लेषण से पता चला कि दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक मौतों में 58 प्रतिशत की कमी देखी गई, जो जून में 361 और जुलाई में 154 थी।

सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक 25 प्रतिशत की कमी देखी गई और केंद्र सरकार के कोविड अस्पतालों में 55 प्रतिशत की कमी देखी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.