दिल्ली : बीते 24 घंटे में कोरोना के 1163 नए मामले, 18 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा होता जा रहा है।

पिछले 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 1163 नए मामले सामने आए हैं , जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 1106 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में 18 लोगों की मौत भी हुई है।

दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18,549 हो गई है। इनमें से 10,058 एक्टिव केस हैं और 8,075 ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से कुल 416 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली के चार बड़े डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों में आरएमएल के डीन डॉ. राजीव सूद, एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के डीन डॉ. ए के जैन शामिल हैं।

बता दें कि दिल्ली में करीब 500 हेल्थकेयर कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि पिछले 15 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 8500 नए मामले सामने आए हैं। सीएम ने बताया कि माहमारी से निपटने के लिए उनकी सरकार 5 जून तक कोरोना मरीजों के लिए 9500 बेड तैयार करेगी। केजरीवाल ने कहा कि 9142 एक्टिव मरीजों में से 2100 ही अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.