आगरा में 12 नए मामले आने के बाद उत्तर प्रदेश का बढ़ा ग्राफ , 452 लोग हुए कोरोना से संक्रमित 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

आगरा :– उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | आगरा में कोरोना के एकसाथ 12 नए मामले सामने सामने आए हैं , सभी आगरा के निजी अस्पतालों से संबंध रखते हैं, इसी के साथ जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है |

आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगरा प्रशासन लगातार हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहा है | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं , जबकि इस वायरस से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है , उत्तर प्रदेश में आगरा और गौतमबद्ध नगर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं |

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया की 582 सैंपलों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 12 मामले पॉजिटिव निकले हैं | इनमें से तीन आगरा के जिला अस्पताल और 9 सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती हैं |

कोरोना पोजेटिव मरीजों का ग्राफ आगरा में लगातार बढ़ रहा है , लॉकडाउन को और मजबूत करने के लिए आगरा प्रशासन 29 हॉट स्पॉट पर निगरानी कर रहा है , मार्च महीने में आगरा में 11 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे , वहीं अप्रैल में 12 दिनों में 93 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं |

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 452 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 45 लोग इस वायरस के प्रकोप से ठीक हो चुके हैं | उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए कुछ दिन पहले राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया था. इन जगहों पर लोगों को घर से निकलने की मनाही है और जरूरी चीजों की आपूर्ति लोगों के दरवाजे पर की जा रही है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.