गौतमबुद्धनगर में कोरोना की चपेट में आए 138 लोग, 1 मरीज की मौत, देखें आज की पूरी रिपोर्ट

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। यहां रोजाना लगभग सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। आज भी जिले में कोरोना ने सैकड़ा लगाया है।

यहां कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना वायरस के चलते एक मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद कोरोना से मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है।

शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 86 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सातवें स्थान पर है। यहां मरीजों का कुल आंकड़ा 8,333 हो गया है। जिले में अब तक 7124 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1163 है। हालांकि यहां अच्छी बात यह है कि मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं और एक्टिव केस की संख्या घट रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.