Big Breaking : भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

सांसद ने गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

रीता बहुगुणा जोशी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ के संपर्क में आईं थीं। सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था।

इसके बाद लक्षण होने पर उन्होंने जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रयागराज में सांसद के समर्थकों में बेचैनी है, लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। रीता बहुगुणा जोशी के संपर्क में रहने वाले भी अब कोरोना जांच कराएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.