ग्रेटर नॉएडा के कौशल्या वल्र्ड स्कूल में आज विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ।

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

ग्रेटर नॉएडा के कौशल्या वल्र्ड स्कूल में आज विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में कौशल्या वल्र्ड स्कूल को सुप्रिटेडेंट आॅफ पुलिस अभिषेक यादव के आतिथ्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के आजाद होने के बाद बहुत सारी बाधाएॅं कि जैसे जात-पात,धर्म ,उॅंच-नीच,अमीरी-गरीबी थी जो कुछ तो दूर हुई कुछ तो अभी भी है। वर्तमान समय की सबसे बडी समस्या है आर्थिक असमानता परंतु हमें इसे परे रखते हुए छात्रों की योग्यताओं को इतना सिंचिंत करना है कि वे अपने बलबूते पर उॅंचाइयों तक पहुॅंचे और आर्थिक भेद रूपी बाधा को दूर करे। इसी क्रम में उन्होंने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए हरिवंराय बच्चन की कविता श्पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले श्सुनाई। कार्यक्रम का आरंभ कौशल्या वल्र्ड स्कूल के जी0एम0 श्री रविन्द्र सिंह,चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ,डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा,उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राॅय मलिक तथा मुख्य अतिथि श्री अभिषेक यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। अलंकरण समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के हैड के रूप में चयनित छात्रों को बैच प्रदान किया गया। इन विभागों में प्रमुख थे -अनुशासन,खेल ,संस्कृति इत्यादि। हैड ब्वाय के रूप में प्रिंस भाटी,हैड गर्ल वैष्णवी चैधरी,स्कूल ऐम्बेस्डर आदित्य चैधरी तथा साक्षी नागर का चयन हुआ ।इस बार कुछ नए क्लब का निर्माण हुआ जिनमें प्रमुख हैं -जूम जिसमें फोटो ग्राफी के गुर बताए जाएॅंगे,स्कूल ऐंटर प्राइज जो छात्रों के लिए उद्यमिता की राह पर पहला कदम है । ऐसा माना जाता है कि जब हम किसी राह पर चलना शुरू करते हैं तो उसे रौशन करते हैं छात्रों ने भी केंडल मार्च के द्वारा अपने नये पथ को रौशन किया। नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के छात्र सदस्यों को कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने शपथ दिलाई । कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम पर जिम्मेदारियाॅं आती हैं तभी हम जिम्मेदारियों का वहन करना सीखते हैं तथा इन्हें निभाने में सक्षम होते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे ये युवा प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे। कौशल्या वल्र्ड स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राॅय मलिक ने मुख्य अतिथि जी0एम0 सर तथा अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपना कीमती समय निकालकर हमारे समारोह की शोभा बढाई है उसके लिए समस्त कौशल्या परिवार आपका शुक्रिया अदा करता है भविष्य में इसी तरह अपना सहयोग बनाए रखिएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी सोच तब तक क्रियान्वित नहीं होती है जब तक कि हम एक लक्ष्य और एक सोच के साथ आगे नहीं बढते।

IMG_0425 IMG_0453

Leave A Reply

Your email address will not be published.