उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1403 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 913 पहुंच गई।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ऐक्टिव मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में 11,496 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार हो रहा है जबकि 4,191 लोगों को क्वारंटीन सेंटर्स में रखा गया है। उनके नमूनों की जांच की जा रही है।
प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में कुल 42,354 नमूनों की जांच की गई जो अब तक का सबसे अधिक जांच का रेकॉर्ड है। प्रदेश में अब तक 11,16, 466 नमूनों की जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,443 पूल शुक्रवार को लगाए गए, जिनमें से 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 10-10 नमूनों के 473 पूल लगाए गए, जिनमें से 95 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.