दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1693 लोग कोरोना से संक्रमित , 17 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 1693 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

 

वही 24 घण्टे के अंदर 17 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,65,764 हुई है। राजधानी में पिछले 24 घण्टे में 1154 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,48,897 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4347 मरीजों की मौत हो गई है। राजधानी में अभी कुल 12,520 सक्रिय मरीज हैं।

 

दिल्ली में कोविड-19 के अंडर ट्रीटमेंट रोगियों की संख्या में पांच अगस्त के बाद से तीन दिन को छोड़कर तेजी से वृद्धि देखी गई है। इन तीन दिनों में पिछले दिन की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई थी।

 

दिल्ली में पांच अगस्त को इलाज करा रहे लोगों की संख्या 10,072 जबकि इससे पहले चार अगस्त को यह संख्या 9,897 थी। तब से दिल्ली में अंडर ट्रीटमेंट रोगियों की संख्या पांच अंकों में रही है। दिल्ली में पिछले 24 घण्टों मे संक्रमण के 1693 नए मामले सामने आए, जो अगस्त महीने में सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.65 लाख हो गई। दिल्ली में बीते कई दिन से अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 23 जुलाई को अंडर ट्रीटमेंट रोगियों की संख्या 14,554 थी। 31 जुलाई को यह घटकर 10,705 रह गई थी। एक अगस्त को यह और गिरकर 10,596 रह गई। चार अगस्त को इसमें और गिरावट हुई और अंडर ट्रीटमेंट रोगियों की संख्या 9,897 रह गई। अगले दिन से इसमें फिर से बढ़ोतरी शुरू हुई, जो 25 अगस्त तक जारी थी। 25 अगस्त को इलाज करा रहे लोगों की संख्या 11,998 थी। हालांकि 5 से 25 अगस्त के बीच तीन दिन (10,16 और 24 अगस्त) ऐसे भी आए जिनमें अंडर ट्रीटमेंट रोगियों की संख्या में पिछले दिन के मुकाबले गिरावट आई।

 

नौ अगस्त को कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 10,729 थी, जो दस अगस्त को घटकर 10,346 रह गई। इसी तरह 15 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 11,498 थी जो 16 अगस्त को घटकर 10, 823 रह गई। ऐसे ही 23 अगस्त को अंडर ट्रीटमेंट रोगियों की संख्या 11,778 थी, जो 24 अगस्त को कम होकर 11, 626 रह गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.