COVID-19 : गौतम बुद्ध नगर में मरीजों का आंकडा 400 के पार, 18 लोग मिले संक्रमित

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज (शनिवार) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक अन्य मरीज ने कोरोना से दम तोड दिया है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 405 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से फिलहाल 105 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 293 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं और इनमें से 3 लोगों को शनिवार को ही छुट्टी मिली है। दोहरे ने बताया कि जिन नई जगह पर कोविड-19 का मामला आया है, उन्हें सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है।

आज नोएडा के सेक्टर 21 में 55 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय पुरुष कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सेक्टर 49 में 10 वर्षीय बच्ची 44 वर्षीय पुरुष कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नोएडा के सलारपुर में 20 वे 29 वर्षीय पुरुषों को कोरोना की पुष्टि हुई है।

नोएडा के सेक्टर 19 में 24 वर्षीय महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर 11 में 28 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 122 में 24 वर्षीय महिला, सेक्टर 93 में 42 वर्षीय महिला, सेक्टर 12 में 35 वर्षीय पुरुष, नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छजारसी में 23 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

वहीं आज ग्रेटर नोएडा के बिसासडा गांव में 7 व 45 वर्षीय महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेक्टर बीटा 1 में 33 वर्षीय महिला, तुगलपुर गांव में 50 वर्षीय महिला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में 30 वर्षीय पुरुष कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.