दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1954 लोग कोरोना से संक्रमित , 15 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस के 1954 नए मामले सामने आए जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा 50 दिन में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1, 71,366 हो गई है।

 

राजधानी में 1449 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,52,922 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4404 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 14,040 सक्रिय मामले हैं।

 

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि राजधानी में 6597 आरटी-पीसीआर जांच और 15407 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 15,48,659 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी 7024 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

 

राजधानी में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हो,लेकिन इस माह कोरोना से होने वाली मौतों में जुलाई के मुकाबले 65 फीसदी की कमी आई है। इससे मृत्यु दर भी 2 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। करीब तीन महीने बाद यह दर कम हुई है।

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस माह संक्रमण के 34 हजार मामले आए हैं और 425 मरीजों की मौत हुई है। वहीं,जुलाई में 48 हजार मामले आए थे और 1,200 लोगों की मौत हुई थी। इस हिसाब से देखें तो जुलाई के मुकाबले अगस्त में 65 फीसदी कम मौत हुई है।

 

वहीं,मृत्यु दर भी 2.6% से घटकर इस माह 1.3 फीसदी रह गई है। अब रोजाना औसतन 15 लोगों की मौत हो रही है,जुलाई में यह आंकड़ा 31 का था।

 

मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार ने एक समिति बनाई। समिति की सभी सिफारिशों को सभी कोविड अस्पतालों में लागू किया गया है। अस्पतालों द्वारा मरीज को भर्ती करने वाले समय को कम किया गया है।

 

अब मरीज के अस्पताल पहुंचते ही 10 मिनट के भीतर ही उसे भर्ती कर लिया जाता है। इससे भर्ती होने के चार दिन के अंदर होने वाली मौतें 35 फीसदी से घटकर 20 फीसदी रह गई है। इसके साथ ही आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाना, एंबुलेंस की रिस्पांस समय को कम करना, अस्पतालों में बेड बढ़ाना, प्लाज्मा थैरेपी जैसे कारक भी इस आकड़ों को कम करने में सहायक साबित हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.