25 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी कापियों की जांच

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड परीक्षा के कापियों की जांच आगामी 25 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। राजकीय इंटर काॅलज नोएडा और बादलपुर में कापियों की जांच करीब 70 फीसदी पूरी हो गई हैं। शेष कापियों की जांच अगले पांच दिनों में पूरी कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की कापियों की जांच के लिए बादलपुर जीआईसी और नोएडा जीआईसी को केन्द्र बनाया गया है। इन दोनों सेंटरों पर कई जनपदों की कापियों आई हैं। जिनकी जांच के लिए टीचर्स को लगाया गया है। टीचर्स को 15 दिन में कापियों की जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए अवकाश के दिनों में भी कापियों की जांच हो रही है। रविवार को भी दोनों सेंटरों पर कापियां जांची गईं। बादलपुर जीआईसी की प्रधानाचार्य रीतू गोयल ने बताया कि उनके यहां 70 फीसदी कापियों की जांच पूरी हो गई है। शेष की जांच अगले पांच दिनों में पूरी कर ली जाएगी। रविवार को भी टीचर्स ने कापियों की जांच की।

Comments are closed.