दिल्ली में मास्क पहनने को कहा तो पुलिसकर्मी को पीटा, 3 गिरफ्तार

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वे सावधानी बरतें, और मास्क जरूर पहनें. लेकिन कुछ लापरवाह लोगों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है, उल्टे मास्क पहनने कहने पर वे मारपीट पर उतारू हो रहे हैं।

जी हाँ दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में जब एक कॉन्स्टेबल ने 3 लड़कों को मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थान में न थूकने को कहा तो इन लोगों ने पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट कर दी।

नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक कॉन्स्टेबल पूरण मल सिविल लाइन इलाके में मोटर साइकिल से पैट्रोलिंग कर रहे थे, कॉन्स्टेबल ने 3 लोगों को देखा जो बिना मास्क पहने हुए थे और सार्वजनिक स्थान पर लगातार थूक रहे थे. बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थान में थूकने पर रोक लगी हुई है।

कॉन्स्टेबल ने तीनों लड़कों को रोका तो ये लड़के उसके साथ गाली गलौज करने लगे. कॉन्स्टेबल ने तुरंत दिल्ली पुलिस की इआरवी पर मैसेज फ़्लैश किया ताकि इलाके में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच सकें।

इस दौरान आरोपी लड़के लगातार कॉन्स्टेबल के साथ गाली गलौज कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक वे बाद में मारपीट भी करने लगे, बाद में मौके पर पहुंची फोर्स ने कॉन्स्टेबल को बचाया और तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया।

तीनों आरोपियों को जब दिल्ली के सिविल लाइन थाने लाया गया तो आरोपी थाने में भी लगातार पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर रहे थे. हिरासत में लिए गए जितेंद्र, अभिषेक और कुलदीप का पुलिस ने मेडिकल चेकअप करवाया तो पता चला कि तीनों ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और महामारी एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.