Breaking : गौतम बुद्ध नगर में 3 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, सेक्टर 8 बना सिरदर्द

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं। हालांकि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं।

आज नोएडा में कोरोना से संक्रमित 3 लोगों की पुष्टि हुई है। जिले में अब कोरोना से संक्रमित कुल 137 लोगों की पुष्टि हो चुके हैं।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आज जिले में 3 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। हालांकि दो कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर भी भेजे गए हैं यह दोनों मरीज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

राकेश चौहान ने बताया कि आज नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जेजे कॉलोनी में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिसमें एक की उम्र 52 वर्ष हैं तो वहीं दूसरे की उम्र 23 वर्ष है। तीसरा मरीज नोएडा के सेक्टर 122 से है। यहां 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 91 लोगों का कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 88 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि आज 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं तो इसी के साथ-साथ 2 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं। आज 2 मरीज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है। अब तक जिले में 81 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में 51 एक्टिव मामले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.