दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3036 लोग कोरोना से संक्रमित , 45 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 3036 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 45 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,14,224 हो गई है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2036 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राजधानी में अब तक कुल 2,86,880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5854 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में अभी कुल 21490 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि 24 घण्टे के अंदर 11023 आरटी-पीसीआर जांच और 43934 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं ,कुल 54957 जांच की गई हैं।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 37,14,323 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.46 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।
अगर पिछले 10 दिनों की बात करें तो मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। राजधानी में अभी कुल 12176 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।