उत्तर प्रदेश में आई कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटों में 33, 574 नए मामले आए सामने, 26, 719 लोग हुए स्वस्थ

Ten News Network

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लगातर बढ़ रही दर में दूसरे दिन कमी देखने को मिली है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 33,574 नए मामले सामने आए। वहीं इसी अवधि में 26,719 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 8,04,563 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक वायरस के संक्रमण से 11,414 लोगों की मृत्यु हुई है। 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,86,346 सैंपल की जांच की गई। यूपी में अब तक कुल 3,99,57,293 सैंपल की जांच की गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि जो लोग अपने घर पर होम आइसोलेशन में हैं, उनको डॉक्टर के संपर्क में रहना है।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने 1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए रविवार को 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा था कि 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को दिया गया है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा डोज उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.