देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 48,268 लोग संक्रमित , 551 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 50 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है , लेकिन राहत वाली बात यह है कि संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ मरीजों की संख्या ज्यादा है । जिसके चलते देश मे 91 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है ।

 

 

देश मे 24 घंटों में आए नए केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 81 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 268 नए केस सामने आए हैं।

 

 

जबकि 551 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 81,37,119 हो गई है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 74 लाख 32 हजार 829 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 5 लाख 82 हजार 649 एक्टिव केस हैं।

 

 

24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 21 हजार 641 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,67,976 कोरोना जांच की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.