नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के संक्रमण दर में थोड़ी कमी आती दिख रही है लेकिन मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। लगातार पांच दिनों से सौ से अधिक मामले आ रहे हैं। दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना के 6224 नए मामले आए। इस वजह से इस माह अब तक कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं।
वहीं 24 घंटे में 4943 मरीज ठीक हुए हैं और 109 मरीजों की मौत हुई है। इस वजह से इस माह मरने वालों की संख्या 2110 हो गई है। इनमें से 580 मरीजों की मौत पिछले पांच दिनों में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 40 हजार 541 मामले आए हैं। इसमें से 1 लाख 53 हजार 835 मामले इस माह आए हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कुल चार लाख 93 हजार 419 मरीज ठीक हुए हैं। इनमें से 1 लाख 45 हजार 943 मरीज इस ठीक हुए हैं।
मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर 91.28 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 8621 हो गई है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.59 फीसद है। जबकि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.89 फीसद रही है। मौजूदा समय में 36,779 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 9367 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 476 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 188 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 59 लाख 14 हजार 659 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 61,381 सैंपल की जांच 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 24,602 सैंपल की आरटीपीसीआर व 39,779 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 10.14 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 11.92 फीसद थी।
दिल्ली में कंटेनमेंट की संख्या 4692 से बढ़कर 4708 हो गई है। इस तरह 16 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।