नई दिल्ली :– दिल्ली में कम जांच होने के कारण कोरोना के चार हजार से भी कम मामले आए। आपको बता दें कि 24 घण्टे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6396 नए मामले आए, वहीं 4421 मरीज ठीक हुए।
इस बीच चिंताजनक यह है कि 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हो गई। पिछले छह दिन से लगातार 90 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। थोड़ी राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 15.33 फीसद से घटकर 14 फीसद पर आ गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस माह 17 दिनों में कोरोना के करीब एक लाख 9 हज़ार मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 1301 मरीजों की मौत हुई है। जिसमें से 584 मरीजों की मौत पिछले छह दिन में हुई है। क्योंकि पांच दिनों से लगातार 90 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के करीब 5 लाख मामले आ चुके हैं। जिसमें से चार लाख 45 हजार 782 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 90 फीसद पहुंच गई है।
वहीं मृतकों की संख्या 7812 पहुंच गई है। इससे मृत्यु दर 1.58 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 42004 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 16814 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 591 व कोविड हेल्थ सेंटर में 217 मरीज भर्ती हैं। 25585 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 55 लाख 28 हजार 422 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से 49031 सैंपल की जांच 24 घंटे में हुई। जिसमें से 12.73 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए।
कोरोना के मामले बढ़ने के कारण 4449 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। एक दिन पहले तक 4430 कंटेनमेंट जोन थे। इस तरह एक दिन में 19 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.