दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 652 लोग कोरोना से संक्रमित , 8 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को लगातार शिकस्त मिल रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पर पहुंच गई है।

 

इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हुई है। मौजूदा समय में 7.09 फीसद सक्रिय मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

 

24 घण्टे के अंदर कोरोना के 652 नए मामले सामने आए। वहीं, 1310 मरीज ठीक हुए। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में आठ मरीजों की मौत हो गई। एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में मौत के मामले 10 से कम रहे हैं।

 

11 अगस्त को भी आठ मरीजों की मौत हुई थी। इससे मृत्यु दर में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के अब तक एक लाख 52 हजार 580 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 37 हजार 561 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 4196 पहुंच गई है। इस वजह से मृत्यु दर 2.75 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 10,823 सक्रिय मरीज हैं।

मौजूदा समय में अस्पतालों में 3483 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 739 व कोविड हेल्थ सेंटर में 187 मरीज भर्ती किए गए हैं, जबकि 5762 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

 

दिल्ली में अभी तक कुल 13 लाख दो हजार 120 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 10,709 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 3024 सैंपल की आरटीपीसीआर व 7685 सैंपल की एंटीजन जांच हुई है। इसमें से 6.08 फीसद सैंपल पॉजिटिव आए।

 

दिल्ली में 11 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। इस वजह से कुल 549 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। एक दिन पहले तक 538 कंटेनमेंट जोन थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.