दिल्ली में कोरोना की स्थिति हुई गंभीर, 6,953 नए मामले आए सामने संक्रमित, 79 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड तो नहीं टूटा, लेकिन 24 घटे में करीब पांच माह बाद सर्वाधिक 79 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 16 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 93 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, जिसमें कुछ पुरानी मौत का भी आंकड़ा शामिल था।

मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने से दिल्ली में स्थिति गंभीर होती दिख रही है। इसके साथ ही 6,953 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण दर मामूली रूप से घटकर 12.11 फीसद रह गई। इसके साथ ही 24 घटे में कोरोना संक्रमित 6,398 मरीज ठीक हुए है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल चार लाख 30 हजार 784 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन लाख 83 हजार 614 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी घटकर 89.05 फीसद पर आ गई है।

वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,912 हो गई है। साथ ही मृत्यु दर 1.61 फीसद पर स्थिर बनी हुई है। वहीं शनिवार को 536 नए सक्रिय मरीज बढ़ गए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी रिकॉर्ड रूप से बढ़कर 40,258 हो गई।

मौजूदा समय में दिल्ली में 7,858 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1,020 व कोविड हेल्थ सेंटर में 327 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 24,100 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।

दिल्ली में अब तक कुल 50 लाख 49 हजार 20 सैंपल की जाच हो चुकी है। 24 घटे में 57,433 सैंपल की जाच हुई, जिसमें से 12.11 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले तक 3754 कंटेनमेंट जोन थे, जो 24 घण्टे में 103 नए कंटेनमेंट जोन बनने से बढ़कर 3857 हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.