कोरोना के चलते देश के 75 जिले 31 मार्च तक लॉक डाउन, यह सुविधाएं रहेंगी बंद

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (22/03/2020) : कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अनावश्यक यात्री परिवहन को तुरंत रोकना आवश्यक है। कोरोना वायरस के चलते नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी समेत देश भर के 75 जिले 31 मार्च तक लॉक डाउन किए गए हैं। सभी राज्य सरकारों को यह आदेश दे दिए गए हैं।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बड़ी खबर यह है कि देश के जिन 75 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, उनको 31 मार्च तक लोग डाउन करने का आदेश केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि देश के जिन राज्यों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल हैं, उनके 75 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है।

इसके साथ ही सभी शहरों की मेट्रो 31 मार्च तक बंद कर दी गई है। सभी राज्यों के बीच रोड ट्रांसपोर्ट को भी 31 मार्च तक रद्द कर दिया जाए। कैबिनेट सेक्रेटरी और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों ने हिस्सा लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.