देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 88600 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 1124 कि मौत

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– देश में आज कोरोना वायरस से 88,600 लोग संक्रमित हुए है , जिसके चलते देश मे अब तक संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए।

 

वहीं, देश में 24 घण्टे के अंदर 92 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है , जिसके चलते देश मे अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 59,92,532 हो गए हैं ।

 

वहीं 1,124 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 94,503 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 9,56,402 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है. देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है।

 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कुल 7,12,57,836 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 9,87,861 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.