एन.आई.ई.टी. संस्थान में भव्य वार्षिक तकनीकी और खेलकूद की प्रतियोगिता का समापन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 4

5

एन.आई.ई.टी. संस्थान में भव्य वार्षिक तकनीकी और खेलकूद की प्रतियोगिता का समापन हुआ | आज सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, ट्रोफिज़ और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया | आज खेलकूद में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला 100 मीटर रेस में मोहित सिंह राजपूत ने बाजी मारी, लड़कियों की 100 मीटर रेस में सृष्टि शर्मा ने जीत दर्ज की, गोलाफेंक प्रतियोगिता में नीरज और निक्की गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | चैस में देवाशी देव ने परितोष कुमार यादव को हराकर जीत दर्ज़ की | लड़कियों में प्रेरणा प्रियदर्शिनी ने शिवांगी को हराकर गोल्ड मेडल जीता | बैडमिंटन एकल में अंकित सिंह, टेबल टेनिस में रौशन किशोर, गर्ल्स एकल बैडमिंटन में वैशाली, टेबल टेनिस में शिखा, बास्केटबॉल में टीम थंडर ने टीम ऐथैनस को हराकर गोल्ड मेडल जीता, वॉलीबॉल में एन. वी. सी. ने वल्लियंट को हराकर गोल्ड मेडल जीता, फेस्टोग्राफी में मोहद मुआज़ खान ने कड़े संघर्ष के बाद प्रथम स्थान बनाया | वाटर रॉकेटरी में अक्वासर्फर्स ने प्रथम स्थान पाया | ऐरोमोडेलिंग में टीम इंवेंटर ने बाज़ी मारी और टीम स्पार्क्स नें फ़्लोटैनियम प्रतियोगिता अपने नाम की | संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओ. पी. अग्रवाल ने छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने सभी छात्रों और अध्यापकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो विनीत वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.