समाजवादी सरकार के चार साल पूरे होने पर दनकौर में मना विकास दिवस

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  प्रदेश में समाजवादी पार्टी  सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार के लिये जनपद के दनकौर और जेवर विकासखण्ड पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित किये गये l जेवर विकासखण्ड में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने की तथा दनकौर विकासखण्ड के कार्यक्रम कि अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी ने की l कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों ने विस्तार पूर्वक बताया l इस मौके पर नरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में किसान,मजदूर, महिला, नौजवान के हित के लिये योजनाएँ क्रियान्वित की है और प्रदेश में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये है और कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार कि कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं हैइ विधानसभा चुनाव से किये अपने सभी वायदे तीन वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण कर इतिहास रचा है l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित के विकास के लिये अनगिनत योजनाएँ चला रखी है l जिसका लाभ प्रत्येक जाति, समुदाय को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है l प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री आमजन कि बुनियादी समस्याओं को स्वत: संज्ञान में लेकर उसे निपटाने का काम कर रहे है l  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया और श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को साईकिल वितरित एवं अन्य लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र आवंटित किये l इस मौके पर विजेन्द्र भाटी, फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी,  विनोद यादव,  सुनील भाटी, मनोज डाढा, इन्द्रपाल छौंकर, हाजी ननका, ठाo स्वतंत्रपाल सिंह, सुधीर तोमर, नवीन भाटी, श्री निवास आर्य, ऊधम पंडित, नरेन्द्र नागर,  रवींद्र एडवोकेट,  योगेश चौधरी, रवींद्र शर्मा, इस्त्कार राव, संजय चौहान  यूनुस अली, प्रमोद रौनिजा,  सतपाल भाटी,  अनूप तिवारी, शरीफ खां,  ब्रह्मपाल भाटी, नवाब कुरैशी, शोएब, नवीन चौहान, हाजी फराहीम,  संजय खान, हसरुद्दिन, प्रमोद शर्मा, राजीव गर्ग, मुसतफा खां सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे  l

Leave A Reply

Your email address will not be published.