ग्रेनो में नेफोवा की रैपिड एक्शन टीम उठाएगी ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की जिम्मेवारी
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेनो में नेफोवा की रैपिड एक्शन टीम उठाएगी ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की जिम्मेवारी
लगातार बिल्डरों की मनमानी से परेशान फ्लैट बायर्स अब बिल्डर्स के खिलाफ बड़े आन्दोलन के मूड में आ चुके है | पोजेसन के वक़्त बिल्डर्स द्वारा मनमाने ढंग से अतिरिक्त रकम वसूली जा रही है | बिल्डर अपने हिसाब से प्रोजेक्ट का नक्शा बदलकर नए टावर और अतिरिक्त फ्लोर का निर्माण अवैध तरीके से कर रहा है | कई प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य की गति को देखकर निकट भविष्य में भी पोजेसन की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है | आये दिन फ्लैट की छत गिरने, प्लास्टर गिरने जैसी खबर सुनकर फ्लैट खरीदारों के बीच निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर काफी असंतोष है | नेफोवा द्वारा बार बार ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण को इस सम्बन्ध में तमाम जानकारियां दिए जाने के बावजूद उनके सीईओ से लेकर आला अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा | जबकि यू पी अपार्टमेंट एक्ट के तहत इस बात का साफ़ साफ़ उल्लेख है कि बिल्डर्स से सम्बन्धित इन तमाम समस्याओं के लिए प्राधिकरण उचित कदम उठाने के लिए सक्षम है , लेकिन प्राधिकरण सारे मामलो पर चुपचाप तमाशबीन बना हुआ है | ऐसे में नेफोवा ने यह निश्चय किया है कि फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को लेकर यदि प्राधिकरण कोई जिम्मेवारी उठाने को तैयार नहीं है तो ये जिम्मेवारी अब नेफोवा उठाएगा | नेफोवा ने एक ‘रैपिड एक्शन टीम‘ का गठन किया है , जो हर हफ्ते ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के विभिन्न प्रोजक्ट साईट पर जाकर निर्माण कार्य की गति , कंस्ट्रक्शन क्वालिटी , इलाके में प्रदूषण स्तर तथा इसे बढ़ावा देने वाले कारणों की नियमित जांच करेगा | साथ ही जांच की रिपोर्ट क्षेत्र के डीएम , एस पी , विधायक , सांसद से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव एवं तमाम मीडिया को भेजी जायेगी | ‘रैपिड एक्शन टीम‘ इलाके में होने वाली विभिन्न घटनाओं की जांच पड़ताल के साथ ही विभिन्न बिल्डर्स की नाजायज मांगो का खुलासा भी करेगा | विशाल पपनेजा, अमित विश्नोई, प्रदीप नेगी, मनिक्षित यास्क , सुमित सक्सेना , इन्द्रिश गुप्ता , अभिषेक कुमार इस टीम के मुख्य सदस्य के तौर पर शामिल किये गए हैं | आज भी नेफोवा की ‘रैपिड एक्शन टीम’ ने सुपरटेक के ग्रेटर नॉएडा वेस्ट स्थित इको विलेज वन और इको विलेज टू प्रोजेक्ट्स के साइट्स का दौरा किया | इनके साथ कई फ्लैट खरीदार भी वहां मौजूद थे | फ्लैट खरीदारों को कही से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाने की दशा में नेफोवा को यह कदम उठाना पड़ा है |
पिछले २२ अप्रैल को नेफोवा ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को एक बार फिर से पत्र भी भेजा है, जिसमें फ्लैट खरीदारों की तमाम समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की गयी है और उनसे अपील की गयी है कि जल्द ही बिल्डर्स और प्राधिकरण के खिलाफ उचित कारवाई की जाये |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.