अगर जेवर को जाम से मुक्ति और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए जिला स्तर से प्रस्ताव नही भेजा गया तो 12 मई 2016 को होगा गौतमबुद्धनगर का चक्का जाम’’
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
उपरोक्त ऐलान आज दिनांक 03 मई 2016 को जेवर तहसील प्रांगण में आयोजित एक पंचायत में वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने किया। ज्ञात रहे कि दिनांक 25 अप्रैल 2016 को कस्बा जेवर को जाम से मुक्ति दिलाये जाने के उददेश्य से नगर की परशुराम धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन किया गया था, जिसके पश्चात जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने मामले की गम्भीरता पर संज्ञान लेते हुए, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और तहसील जेवर के अधिकारियों को जेवर जाम से निजात दिलवाये जाने के लिए निर्देशित किया तथा इस सम्बन्ध में क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी दिनांक 27 अप्रैल 2016 को हुई, लेकिन पूर्व निर्धारित तिथि 03 मई 2016 तक समस्या का समाधान न होने के कारण आज भारी मात्रा में किसानों ने सुबह से ही जेवर तहसील पर कब्जा कर लिया तथा गैरजिम्मेदार और जनविरोधी अधिकारियों की कार्यशैली के लिए उन्हे जमकर कोसा। वरिष्ठ किसान नेता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने पंचायत में कहा कि ’’उत्तर प्रदेश की शान कहे जाने वाला जनपद गौतमबुद्धनगर का कस्बा जेवर जो विगत कई माह से जाम की समस्या से जूझ रहा है तथा आवाम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उस जनपद का प्रशासन और पुलिस तंत्र इस छोटी सी समस्या का समाधान अभी तक नही कर पा रहा है, तो कैसे वह आम नागरिक अन्य सुविधायें मुहैया करा पायेगा, इसकी क्या गांरटी है। विगत 37 साल से कष्ट झेल रही जनता की मांग के अनुरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ’’हाईकोर्ट बैंच ’’ की स्थापना किये जाने जैसे जनउपयोगी मुददे को ठंडे बस्ते में डाले रखना भी सरकारों की मानसिकता को उजागर करता है। अब प्रशासन को दी गयी समय-सीमा समाप्त हो चुकी है, जनता असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए, विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से प्रशासन से आर-पार की लडाई लडेगी। अगर 12 मई 2016 तक जेवर को जाम मुक्त नही किया गया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ’’हाईकोर्ट बैंच’’ की स्थापना किये जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को प्रशासन के स्तर से प्रस्ताव नही भेजा गया तो जनपद स्तरीय अभियान छेडकर लडाई को अंजाम तक पहुॅचाया जायेगा।’’ जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए उपजिलाधिकारी जेवर श्री सुरेशचंद मिश्रा और ए.एस.पी. श्री श्लोक कुमार को पंचायत के बीच में आकर 12 मई 2016 तक समस्या का समाधान किये जाने के आश्वासन के बाद ही पंचायत का समापन हुआ। चौरोली गांव के श्री राजवीर नेता जी, कस्बा जेवर के श्री ओ0पी0शर्मा, भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के श्री संजय शर्मा, एडवोकेट शैलेन्द्र छौंकर व किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह आदि ने भी पंचायत को सम्बोधित किया।
पंचायत का संचालन एडवोकेट धर्मपाल सिंह तालान व एडवोकेट शैलेन्द्र छौंकर ने संयुक्त रूप से किया तथा अध्यक्षता श्री राजा बाबू ने की। पंचायत में श्री मुरलीधर शर्मा, हरिदत्त शर्मा, लायकराम पहाडिया, रघुनंदन शर्मा, हरी शंकर मिश्रा, सुखवीर शर्मा, विनोद शर्मा, रामेश्वरदयाल शर्मा, सुनील प्रधान, दीपक छौंकर, सुन्दरपाल सिंह, डा0 जयप्रकाश, हरिश सिंह, बाबूलाल शर्मा, दामौदर शर्मा, मंसूर खां, चन्द्रपाल नेता जी, देवेन्द्र सिंह, रामेश्वरदयाल प्रधान जी, किरनपाल मुनिम जी, राजेन्द्र भगत जी, सुरेशचंद शर्मा, अमित कौशिक, मौज्जम खांन, रूकमुददीन खांन, जाकिर प्रधान जी, बिजेन्द्र सिंह, अनीस खांन नेपाल सिंह, मुरसलीम खांन व इकबाल खांन आदि सैंकडों लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर के नाम उपजिलाधिकारी जेवर श्री सुरेशचंद मिश्रा और ए.एस.पी. श्री श्लोक कुमार को दिया गया, जिसकी छायाप्रति इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की जा रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.