अगर आप आलनाईन पुराना सामान खरीद रहे है तो जरा सावधान

NOIDA ROHIT SHARMA

अगर आप आलनाईन पुराना सामान खरीद रहे है तो जरा सावधान…क्योकी ऐसी आनलाईन सर्विसेज चोरी का सामान भी आपको बेच सकती है..कुछ ऐसा ही मामला नोएडा मे ओएलएक्स.काम का आया है जहा 10 माह पुरानी चोरी कार बेचने को लिए पोस्ट की गई लेकिन कार मालिक की सजगता से कार भी बरामद हो गई और युवक को  भी इसमे गिरफ्तार हो गया…मामला सेक्टर-20 थानाक्षेत्र का है यहा से 10 माह पहले एक्स आर्मी मैन की होंडा सिटी कार चोरी हो गई थी…सेक्टर-20 मे मामला भी दर्ज कराया गया था…लगातार एक्स आर्मी मैन ओएलएक्स पर दुसरी कार सर्च कर रहे थे..की अचानक उनकी नजर अपनी चोरी हुई कार पर पङी…पुलिस को सुचना दी गई..पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लोनी गाजियाबाद से कार बरामद कर ली..साथ ही एक शक्स को गिरफ्तार कर लिया…गिरफ्तार युवक ने ये कार किसी और से खरीदी थी जो की फरार चल रहा है..पुलिस की माने तो कार को सुमित नाम के शख्स ने ओएलएक्स पर डाला था..ओएलएक्स की भी जांच करी जा रही की इस कार को अपनो पोस्ट पर कैसे लिया गया..जबकी इसका मुकदमा पहले से दर्ज है क्या कंपनी ने आईटी एक्ट के कानुनो का पालन किया है…जांच के बाद कंपनी की अगर कमी पाई गई तो आईटी एक्ट के तहत ओएलएक्स के खिलाफ भी कार्यवाही करी जाएगी…फिल्हाल कार मालिक 10 के बाद अपनी कार पाकर खासा खुश है…

vlcsnap-2016-05-28-19h29m35s412


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.