चश्मा मुक्ति योग शिविर” – नियमित प्राणायाम करने से शुगर के रोग से मिल सकता है निजात

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH

ग्रेटर नोएडा : शहर के सेंट जॉसेफ स्कूल के प्रांगण में आचार्य अमन शास्त्री के सान्निध्य में चल रहे 10 दिवसीय “चश्मा मुक्ति योग शिविर” में पांचवें दिन लोगों ने प्राणायाम और योगासनो का अभ्यास किया। इससे पहले शिविर का शुभारम्भ श्री बलवीर आर्य ने डीप प्रजवलित कर किया।  इस मौके पर उन्होंने आचार्य अमन शास्त्री का धन्यवाद किया और हार्दिक आभार प्रकट किया उन्होंने कहा आचार्य जी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित चश्मा मुक्ति योग शिविर को अपना सानिंध्य में देकर ग्रेटर नोएडा के निवासियों पर बड़ी कृपा की है।  चश्मा मुक्ति योग शिविर का आयोजन “योग विज्ञान संस्कृति समिति”  के द्वारा कराया जा रहा है जो  10 जून तक रोजाना सुबह – शाम 5:30 से 7:30 तक चलेगा । योग शिविर के पांचवें दिन योगाचार्य अमन शास्त्री ने चश्मा मुक्ति दिलाने के लिए अनुलोम-विलोम, कपाल भाति, प्राणायाम, सर्वांगासन, मण्डूकासन आदि क्रियाएं कराईं।  उन्होंने कहा प्राणायाम और योगासन का नियमित अभ्यास करना चाहिए।  इससे शरीर स्वस्थ रहता है।  असाध्य रोग के साथ-साथ आँखों की रौशनी भी बढ़ती है और शुगर भी सही हो जाता है।  इस मौके पर बलवीर आर्य, राजेश भाटी, प्रमोद भाटी, ईलम सिंह नागर, प्रवीण मोतला, रामांनद भाटी, पवन अम्बावता, सतेंदर नागर, राजीव अग्रवाल, चमन शास्त्री, रवि भाटी, राहुल अवाना आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.