यमुना एक्सप्रेसवे पर कार ओर पी कप मे हुई भयंकर टक्कर:वायु सेना के अफसर की मौत

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात जेवर के टोल टेक्स के पास कार ओर पिकप गाड़ी मे हुई भयंकर टक्कर ,टक्कर मे  वायु सेना के अफसर की मौत। मिली जानकारी के अनुसार  वायु सैना के कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गये , लोगो ने घायल कैप्टन को जेवर के कैलाश अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।  जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।ओर मौके से पी कप चालक अपनी गाड़ी  छोड़कर फरार हो गया. जेवर कोतवाली पुलिस ने कैप्टन की सव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । हैदराबाद तेलगांना निवासी नागेश्वर राव पुत्र हनुमंत राव 42 वर्ष सन 1996 में वायु सेना में भर्ती हुए थे और 158 पी सी बैच के अधिकारी थे जो वर्तमान अगस्त 2015 से आगरा में कैप्टन के पद पर तैनात थे।  बीती रात करीब साढ़े बारह बजे दिल्ली से आगरा लौटते समय  जेवर इन्टरचैन्ज  पी कप गाड़ी जिसमें आम भरे हुए थे जो आगरा को जा रही थी जैसे ही पी कप गाड़ी के चालक ने गाड़ी को आगरा के लिये टर्न किया की पीछे से आ रही वायु सेना के कैप्टन की कार ने पीछे से पी कप गाड़ी में जोरदार से टक्कर मार दी जिससे कार क्षत्रिग्रस्त हो गयी और कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको लोगो की मदद से जेवर के कैलाश अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया ।उधर कैप्टन का कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और पी कप गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया कोतवाली पुलिस ने पी कप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है कैप्टन की मौत की खबर सुनते ही वायु सेना के अधिकारी बीती रात ही घटना स्थल पर पहुॅंच गये थे ।बताया जाता है की कैप्टन की पत्नी हैदराबाद से अपने दो पुत्रो रूषि वर्णून 16 व अमोग आर्य को साथ लेकर पोस्टमार्टम से समय मौजूद है ।कोतवाल जेवर बी आर जैदी ने बताया की अभी किसी की ओर से तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.