मंगलमय कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘‘जील-2017’’ का शुभारम्भ

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI


आज ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में  स्थित मंगलमय कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जील-2017 का आयोजन किया गया।इस आयोजन के मुख्य  अतिथि के रूप में  हर्ष राज जैन (कन्ट्री मैनेजर एबिक्स ), मनीष गोयल सीईओ सेकेण्ड मे इन्टरनैषनल), श्री अनुराग दूबे (प्रमुख टेलेन्ट एकयूजिषन,CBES ) एवं अजीम (डायरेक्टर,SSK इंजीनियरिंग) ने एवं संस्थान के चेयरमैन श्री अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन श्री अनुज मंगल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम  के प्रथम दिन समूह नृत्य, एड मैड शो, एकल गायन, पोस्टर पेंटिग एवं ट्रैजर हंट जैसी प्रतियोगितायें हुई तो दूसरे दिन दिनांक 25 फरवरी को एकल नृत्य, बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फेस पेंटिग एवं टैटू मेकिंग प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मंगलमय के छात्र अपनी सम्मोहक अदाओं के साथ फैषन शो की शानदार प्रस्तुति देंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को इनाम तथा प्रमाण-पत्रों का वितरण भी दूसरे दिन किया जायेगा।अतिथि श्री अजीम ने अपने सम्बोधन में छात्रों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की सलाह दी और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों मे हिस्सा लेने से अपनी छुपी हुयी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और आत्म विष्वास भी बढ़ता है। संस्थान के चेयरमैन श्री अतुल मंगल जी ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की एवं उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के लिए षिक्षा के साथ-साथ छात्रों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए ‘‘जील’’ जैसे आयोजनों को होना आवष्यक है।कार्यक्रम की शुरूआत रिचा एवं ग्रुप द्वारा गणेष वन्दना प्रस्तुत कर की गयी। इसके बाद षिवाजी एवं ग्रुप द्वारा फ्यूजन डांस, रोहित एवं ग्रुप द्वारा संस्कृति की झलक दर्षाते हुए भांगड़ा प्रस्तुत किया। वहीं अपराजिता एवं ग्रुप द्वारा नोटबन्दी पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गयी।एड मैड शो में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों का मनमोहक तरीके से विज्ञापन प्रस्तुत किया गया। एकल गायन प्रतियोगिता में छात्रों ने नये व पुराने गाने गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने डिजिटल इंडिया, विमुद्रीकरण, नारी सषक्तिकरण पर आकर्षक पोस्टर बनाये। ट्रेजर हंट प्रतियोगिता का छात्रों ने सबसे अधिक आनंद लिया।मंगलमय संस्थान के छात्रों के अलावा इस कार्यक्रम में नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर एवं ग्रेटर नोएडा के 18 से अधिक संस्थानों के लगभग 710 छात्रों ने हिस्सा लिया।इस दौरान मंगलमय संस्थान के सभी विभागों के अध्यापक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारी भी मौजूद रहे और उन्होंने सभी छात्रों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.