होमशॉप18 के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया पर्दाफाश
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
साइबर सेल पुलिस ने एक एसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो HOMESHOP 18 के नाम से लोगों को फोन कर ठगी करता था। पुलिस ने उनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन और 77 सिम कार्ड तथा कई क्रडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि HOMESHOP 18 के नाम से एक गिरोह लोगों को ठग रहा है सूचना के आधार पर जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि राहुल राजकुमार और तेजपाल नामक युवक दिल्ली स्थित मोती बाग में दफ्तर बनाकर इस ठगी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने इन्हें ट्रैक किया और फिर छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक HOMESHOP 18 के नाम पर यह लोग दर्जनों लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। फोन कर यह अपने आप को HOMESHOP 18 का ही कर्मचारी बता ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.