फादर एग्नेल स्कूल ने बडी धूमधाम से 71वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया.

Galgotias Ad

गत दिवस बीटा-2 स्थित फादर एग्नेल स्कूल ने बडी धूमधाम से  71वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य अतिथि फादर टोनी फडनार्डिज की अगुवाई में ध्वजा रोहण किया गया।तत् पश्चात विद्यार्थियों ने मार्च-पास्ट करके अनुशासन में रहने का संदेश दिया।विद्यार्थियों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक सप्ताह पहले से ही विद्यालय में आजादी से सराबोर कई प्रतियोगिताएँ की गई।जैसे- देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता,पेटिंग प्रतियोगिता,देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आदि।इन प्रतियोगिताओं में से जिन्होंने प्रथम स्थान पाया उस कक्षा को 15 अगस्त को मुख्य अतिथि के सामने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने काअवसर मिला। बच्चों द्वारा समाज को आइना दिखाता हुआ तथा आजादी की अहमियत को बताता हुआ एक नाटक की प्रस्तुति दी गई। सभी में देशभक्ति का एक अनोखा जज्बा दिखाई दे रहा था।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संदेश में कहा कि हमें उन महान क्रांतिकारियों की कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज हम खुली और आजाद हवा में साँस ले पा रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मरिया नैंसी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी आजादी को कायम रखने के लिए समाज में फैल रहे भ्रष्टाचार बेईमानी,कामचोरी , अनुशासनहीनता जैसे दुश्मनों को अपने बीच से दूर भगाना पडेगा। और बच्चों को एक अच्छा और ईमानदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.