अर्बटैक एन.पी.एक्स. टावर के बायर्स की लड़ाई नेफोमा और फोनरवा मिलकर लड़ेंगे

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा। रविवार को सेक्टर- 153 स्थित एन.पी.एक्स टावर एसोसिएशन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें फोनरवा अध्यक्ष एन.पी. सिंह व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान समेत कई लोग शामिल हुए। इस दौरान एन.पी सिंह व अन्नू खान ने बायर्स को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा इस प्रोजेक्ट को 2014 में सीसी दे दिया गया था। लेकिन 2015 में प्राधिकरण ने इसकी सीसी निरस्त कर दी थी और उस दौरान यह मुद्दा चर्चा का विषय बना था। इसका कारण था प्लॉट के आवंटन के समय उक्त कंपनी का पंजीकृत न होना। वहीं तब तक ज्यादातर बायर्स 90 फिसदी तक पैसा बिल्डर को दे चुके थे। जिसके चलते सीसी निरस्त किए जाने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बायर्स के हित में एक याचिका दायर की। जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 2016 में प्राधिकरण द्वारा सीसी निरस्त किए जाने के फैसले पर रोक लगा द

दरअसल, एन.पी.एक्स टावर के बायर्स का आरोप है कि बिल्डर बिल्डिंग में पूरा काम किए बिना ही पजेशन दे रहा है। जबकि वह हम लोगों से हर चीज का पैसा ले चुका है। वहीं बिल्डर लगातार पजेशन लेने के लिए दबाव बना रहा था और बायर्स के आवंटन को रद्द करे की धमकी दे रहा था। बता दें कि बायर्स ने इसकी शिकायत एनसीडीआरी में की थी। लेकिन वहां बायर्स को उपभोक्ता न माने हुए कोर्ट ने बायर्स की अपील खारीज कर दी। जिसके बाद वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने बायर्स की ओर से एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की। जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बायर्स के हित में फैसला सुनाते हुए एनसीडीआरसी को उचित निर्देश दिए और प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा साइट पर जाकर निरिक्षण करने व बिल्डर को 15 दिन में जवाब दायर करने को कहा गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.