’’आई.टी.एस. इंजिनियरिंग काॅलेज ग्रेटर नौएडा ने ’’इंटर प्रनरसिप’’ कार्यशाला का आयोजन कराया’’.
आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग काॅलेज, ग्रेटर नौएडा के इंटर प्रनरसिप ;म्दजतमचतमदमनतेीपचद्ध इकाई ने वादवानी ग्रुप (एन.ई.एन.) के सहयोग से एक दिवसीस वर्कशाॅप का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वादवानी ग्रुप, दिल्ली एन.सी.आर. की क्षेत्रिय प्रबंधक श्रीमति श्रुति सिंन्हा उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि का स्वागत डाॅ0 गगनदीप अरोडा, डीन अकादमीक ने गुलदस्ता प्रस्तुति से किया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कार्यशाला मंे सम्मिलित कर उनकी कौशल क्षमता को बढाना था। स्वउद्यमियता की ओर जागरूक करना है। कार्यशाला के अवसर पर श्रीमति श्रुति सिंन्हा, ने आज के युग में उद्यमियता के महत्व को समझाया। इसके उपरांत द्वितीय सत्र में संस्थापक, एनोवेटीव मशीनरी, श्री सुधांसु रंजन अपने अनुभव सांझा किए जिसमें उन्होने बताया कि अपने विचारों को मुर्तरूप कैसे प्रदान किया जाए।
कार्यशाला के अंत में श्री मनविन सिंह चढडा, अध्यापक ई.सी.ई. ने उपस्थित मुख्य अतिथि, डीन, अध्यापक एवं सभी छात्रों का आभार प्रकट किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.