नोएडा : पुलिस ने मर्डर के केस की सुलझाई गुत्थी , दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
PHOTO.VIDEO. STORY – JITENDER PAL -TEN NEWS (18/02/18)
नोएडा : नोएडा पुलिस ने पिछले माह 8 जनवरी को नॉएडा के सलार खादर में संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी पाई है । फेस-2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को देर दबिश डालकर गिरफ्तार किया । जब पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने जनवरी में हुए एक मर्डर में अपना गुनाह कबूल कर लिया , पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक घटना 8 जनवरी की है,
मात्र मोबाइल और 5 हजार रुपए चोरी के आरोप में रामू के दोस्त उसे शराब पिलाने के बहाने खादर में ले गए। और वहां उसपर चाकू और ईट से वार कर रामू की निर्मम तरीके से हत्या करदी। और सबूत मिटाने के लिए चेहरे को ईट से बुरी तरह कुचल दिया, साथ ही पास में पड़े कूड़े और पॉलीथिन से शव को अधजला कर दिया।सुचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया था। वही कोई भी सबूत न मिलने से पुलिस आरोपिओं की तलाश में थी। जैसे कि तस्वीरों में अधजला दिख रहा है । ये शव फर्रुखाबाद का रहने वाला रामू का है। और इस घटना को अंजाम इन दोनों अभियुक्तों ने किया था । पुलिस द्वारा पूंछतांछ में अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है , वहीँ पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट को बरामद कर लिया है। वही जांच में पता चला कि मृतक रामू मूल निवासी फर्रुखाबाद का रहने वाला था और यहां 39 के सलारपुर गांव में रह रहा था। वही आरोपी न अरुण जिला मुरादाबाद हाल पता थाना इकोटेक-3 के कुलेसरा में रहता है। जबकि निशांत नॉएडा ले सलारपुर का ही रहने वाला है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.