प्रोजेक्ट की खस्ताहाली से परेशान एवीएस ऑर्चर्ड बायर्स ने किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, बीजेपी विधायक हैं मालिक!

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

(18/03/18) नोएडा :–

बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बाद भी समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है | मामला नॉएडा के सेक्टर 77 एवीएस ओर्चार्ड का है | आपको बता दे की एवीएस ओर्चार्ड के निवेशको ने सेक्टर 77 में प्रोजेक्ट में निवेश किया था , जिसके फ्लैट का पजेशन न मिलने पर सैकड़ों निवेशकों ने प्रदर्शन किया। निवेशकों का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर के प्रोजेक्ट में 2008 और 2009 में बुकिंग की थी और बिल्डर ने 3 साल बाद यानि 2013 में पजेशन देने का वादा किया था , लेकिन मगर अभी तक पजेशन नही दिया गया । जिसके बाद निवेशक कई बार बिल्डर दफ्तर और बिल्डर प्रोजेक्ट पर प्रदर्शन कर चुके है मगर अभी तक कोई समाधान नही हुआ है।

निवेशकों के मुताबिक एवीएस ओर्चार्ड प्रोजेक्ट में पैसा लगाने वाले करीब 400 लोगों ने 95% पेस दे दिया है मगर अभी तक प्रोजेक्ट तैयार नही है जिसके चलते सैकड़ों निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ आज प्रदर्शन किया।वही निवेशकों का कहना है की एवीएस बिल्डर ने जो भी दावा किया था उनको पूरा नहीं करा जिसके बाद लगातार बिल्डर से मिलने की कोशिश करते लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.| खासबात ये है की इस प्रोजेक्ट के मालिक कोई और नहीं बीजेपी के विधायक विनोद कटियार है | जहाँ एक तरफ यूपी के मुखिया आदित्यनाथ योगी सभी बायर्स की समस्याओं को लेकर चिंतित है वही उनके विधायक विनोद कटियार ने सैकड़ो निवेशकों से करोड़ो रूपये लेकर अभी तक निवेशकों को फ्लैट भी नहीं दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.