भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) ने गिनाई मूल समस्याएं, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

नोएडा : एक तरफ 22 राज्यों के किसान अपनी मांगों को लेकर देशभर की सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी मूल समस्या को लेकर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ धरने पर बैठे है ।

नोएडा के सेक्टर 29 स्थिति प्रेस क्लब में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के दुआरा प्रेसवार्ता में नोएडा के किसानों के मूल समस्या को सामने रखा। और मांगे पूरी ना होने पर अथॉरिटी के खिलाफ बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी । भारतीय किसान यूनियन ( अम्बवत) के जिलाध्यक्ष नरेश चपगढ़ ने बताया कि सेक्टर 155,156,157,के किसान पिछले कई दिन से अपनी मूल समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे है। अथॉरिटी के अधिकारी किसानों की मांगों को अनसुना कर रहे है । किसान अपनी मूल समस्या जैसे 10% विकसित भूखंड, आबादी निस्तारण, व किसानों के बच्चो को योग्यता अनुसार अधिकृत जमीन में बनने वाले कारखाने व स्कूलों, अस्पतालों में 50% कोटा रिजर्व हो , साथ ही नई दर पर जमीनी मुवावजा दिया जाए। अगर अगर 4 जून तक नोएडा अथॉरिटी का अधिकारी धरने पर बैठे किसानों से आकर किसानों की बात नही सुनता है । तो भारतीय किसान यूनियन (अम्बवत ) के बैनर तले सैकड़ो किसान नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा आंदोलन करेंगे । वही प्रदेश अध्यक्ष जग्गी पहलवान ने बताया कि देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर है उत्तर प्रदेश के किसान भी देश के किसानों के साथ खड़ा है । और उनको पूरा समर्थन करता है । अगर आने वाले समय मे उत्तर प्रदेश के किसान भी नीति के अनुसार सड़क पर उतरेंगे देशव्यापी किसानों की हड़ताल का हिस्सा बनेंगे । और किसानों की मूल समस्या को नोएडा प्राधिकरण नजर अंदाज कर रहा है । जिसका खामियाजा जल्द प्राधिकरण को भुगतना पड़ेगा । 10,11,12 जून को हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय शिविर से हज़ारों किसान जनपद के तीनों प्राधिकरण पर कूच करेंगे। और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.