नोएडा एसटीएफ ने फर्जी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
नॉएडा एसटीएफ टीम ने बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियों को नौकरी देने के नाम पर लाखो रुपये ठगने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है और मोके से पैसे हड़पने वाले गैंग के सरगना सहित तीन शातिर लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक नॉएडा एसटीएफ टीम को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नॉएडा के आसपास के इलाको में एक गैंग काफी सक्रिय है जो शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दिलाने के पर पैसे ऐंठते है ,एसटीएम टीम ने जाल बिछाया और गाजियाबाद के कविनगर इलाके से इन्हे गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 48 एटीएम कार्ड्स ,38 बैंक पास बुक ,चैक बुक ,11 आधारकार्डस ,12 वोटरकॉर्ड्स ,24 सिम कार्ड ,200 फोटो ,फर्जी लेटर हेड और मुहरे ,16 मोबाइल और 11 पेटीएम कार्ड व् 29. 200 रुपये भी बरामद हुए , इनके पास से विधायक व् ग्रामप्रधानों के फर्जी लेटर हेड भी मिले है ,जो लोगो को गुमराह करने के लिए प्रयोग करते थे। पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक नौकरी। कॉम के नाम से ऑनलाइन कपंनी खोल थी जिसमे हम बेरोजगार युवक युवतियों को टाटा गुरुप ,ऐपल ,एल एन डी जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झाँसा देते थे , फिर उन कपंनियों के नाम पर फर्जी इंटरव्यू लेटर उनके युवक युवतियों के नाम पते पर भेजते थे , ताकि उन्हें हम पर विश्वास हो जाये , उसके बाद उनसे पेटीएम के जरिये पैसे लेते थे। बतादे कि पकडे गए तीन शातिर ठगो पर गाजियाबाद के कविनगर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है ,