नोएडा एसटीएफ ने फर्जी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

Galgotias Ad

नॉएडा एसटीएफ टीम ने बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियों को नौकरी देने के नाम पर लाखो रुपये ठगने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है और मोके से पैसे हड़पने वाले गैंग के सरगना सहित तीन शातिर लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक नॉएडा एसटीएफ टीम को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नॉएडा के आसपास के इलाको में एक गैंग काफी सक्रिय है जो शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दिलाने के पर पैसे ऐंठते है ,एसटीएम टीम ने जाल बिछाया और गाजियाबाद के कविनगर इलाके से इन्हे गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 48 एटीएम कार्ड्स ,38 बैंक पास बुक ,चैक बुक ,11 आधारकार्डस ,12 वोटरकॉर्ड्स ,24 सिम कार्ड ,200 फोटो ,फर्जी लेटर हेड और मुहरे ,16 मोबाइल और 11 पेटीएम कार्ड व् 29. 200 रुपये भी बरामद हुए , इनके पास से विधायक व् ग्रामप्रधानों के फर्जी लेटर हेड भी मिले है ,जो लोगो को गुमराह करने के लिए प्रयोग करते थे। पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक नौकरी। कॉम के नाम से ऑनलाइन कपंनी खोल थी जिसमे हम बेरोजगार युवक युवतियों को टाटा गुरुप ,ऐपल ,एल एन डी जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झाँसा देते थे , फिर उन कपंनियों के नाम पर फर्जी इंटरव्यू लेटर उनके युवक युवतियों के नाम पते पर भेजते थे , ताकि उन्हें हम पर विश्वास हो जाये , उसके बाद उनसे पेटीएम के जरिये पैसे लेते थे। बतादे कि पकडे गए तीन शातिर ठगो पर गाजियाबाद के कविनगर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है ,

Leave A Reply

Your email address will not be published.