शारदा मामले में 22 छात्रों पर गिरी गाज, 4 को किया गया निलंबित
Abhishek Sharma
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में भारतीय व अफगानी छात्रों के बिच हुए विवाद में यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी ने 22 छात्रों पर कार्रवाई की है। वहीँ, 4 छात्रों को निलंबित किया है। इन छात्रों में अफगानी व भारतीय छात्र शामिल है। कार्रवाई की रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस और जिला प्रशासन को भेज दी है।
मंगलवार को यूनिवर्सिटी में सभी विभागों की क्लासें सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस की तैनाती में लगी। इस दौरान स्थगित परीक्षाएं भी हुई। मंगलवार को हुई परीक्षा में 90 फीसदी बच्चों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। अआप्को बता दें कि पिछले सप्ताह भारतीय व अफगानी मूल के छात्रों के बिच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस्की वीडियो वायरल होने के बाद यह विवाद धर्म के नाम पर बढ़ा दिया गया था। इसके बाद दोनों गुटों में यूनिवर्सिटी के परिसर में जमकर मारपीट व हंगामा हुआ था। यह देख यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 3 दिन की छुट्टी व परीक्षा स्थगित कर दी थी। मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच कमेटी का गठन किया था जिससे की दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जा सके। जांच कमेटी ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की और वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर इसकी जांच की थी। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार अजित सिंह ने बताया कि जांच के बाद 8 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि उन्हें यूनिवर्सिटी में से क्यों न निकला जाए। वहीँ, 10 छात्रों को चेतावनी देते हुए 25 हजार रूपये की राशि जमा कराई गई है। अगर छात्रों ने फिर से कोई गलती की तो इस राशि को जब्त कर लिया जायेगा। निलंबित किए गए 4 छात्रों को अगले 2 दिनों के भीतर जांच कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.