प्रज्ञान स्कूल में स्पोर्ट्स व ग्रैंड पेरेंट्स डे का किया गया आयोजन
Abhishek Sharma
Greater Noida (08/12/18) : ग्रेटर नोएडा गामा-1 स्थित प्रज्ञान स्कूल के प्रांगण में आज खेल कूद तथा पिता मह दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे – छोटे बच्चों का शत –प्रतिशत योगदान रहा।
कार्यक्रम का आरम्भ मार्च-पास्ट से किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने उपस्थित लोगों का स्वागत मधुर गीत से किया। उसके पश्चात कक्षा 2 के छात्रों ने योग के कई क्रियाओं का प्रदर्शन किया। नर्सरी व केजी के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने अपना नृत्य दिखाकर वहां पर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कक्षा 1 के छात्रों ने भी रंग-बिरंगे छतरियों तथा डम्बल से अति सुन्दर प्रदर्शन कर लोगों को खुश किया।
उसके उपरांत दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़ व अन्य खेल कूद भी आयोजित किए गए। पितामह के लिए भी खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रुचिका शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव पर पूरा प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। कार्यक्रम का सुखद समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।