17वी लोकसभा के चुनावों के संबन्ध में टेन न्यूज़ की विशेष ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
Atul Choudhary / Talib Khan
NOIDA, (21/1/2019): जैसा कि हम सब जानते हैं 2019 लोक सभा चुनावों में अब सिर्फ कुछ ही महीने रह गए हैं ।
सभी राजनितिक दलों ने अपने प्रचार के लिए जनता का दरवाज़ा भी खटखटाना शुरु कर दिया है।
पर सवाल यह उठता है की यह राजनितिक दल सिर्फ वोट माँगने के लिए जनता तक पहुँचते हैं या जनता का सेवक होने के नाते उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए भी उनतक पहुँचते हैं ।
इस विषय पर चर्चा करने के लिए टेन न्यूज़ की टीम ने निकाली ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट।
नौएडा के सेक्टर 8, 9 एवं 10 में ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें लोगों से आगामी 17वी लोक-सभा के चुनाव के संबंध में उनकी निजी राय जानी । अध्भुत, अलौकिक एवं अविश्वश्नीय मंज़र था जब हमने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना जिसमें उन्होंने समस्याओं का अंबार बता दिया परन्तु जब उनसे अपने सांसद का नाम, ज़िला गौतम बुद्ध नगर की तहसीलों के नाम और नौएडा की फुल-फॉर्म के बारे में पूछा गया तो वह सब खामोश हो गए क्यूंकि यहाँ उनकी मौलिक कर्त्तव्य की बात की गई थी ।
यह ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट का सिलसिला अविरल गंगा की धारा प्रवाह की भांति अनवरत चलता रहेगा और नौएडा के निवासियों को उनके मौलिक अधिकार के साथ-साथ उनकी मौलिक कर्त्तव्य के बारे में भी अवगत कराएगा ।
हम बदलेंगे तभी तो देश बदलेगा ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.