!["Who is Narendra Modi and Why to Vote him"? Social worker from Noida Naresh Sharma explains | #LSPolls](https://tennews.in/wp-content/uploads/2019/05/WhatsApp-Image-2019-05-06-at-3.22.47-PM-750x430.jpeg)
#LSpolls: कौन है नरेंद्र मोदी ? क्यों वोट करे उनको ? सुनिए नोएडा के समाज सेवी नरेश शर्मा की ज़ुबानी
ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA
नोएडा :– पूरे देश मे इस वक़्त चुनावी माहौल चल रहा है। 11 अप्रैल से देश मे पहले चरण के चुनाव शुरू हुए थे। आपको बता दें कि 7 चरणों मे लोकसभा के चुनाव संपन्न होने हैं । 4 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं जबकि 5वे चरण में आज मतदान किए जा रहे हैं ।
जैसा कि सभी को मालूम है कि देश में लोकसभा के चुनाव किए जा रहे हैं । देशभर में राजनैतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं । हर पार्टी चाहती है कि उनकी पार्टी इन चुनावों में फतह हासिल कर और देश की सत्ता पर राज करे । प्रधानमंत्री कौन बनना चाहिए और क्यों? इसके लिए देश के हर नुक्कड़, चौराहों, गलियारों में चर्चा चल रही है।
नोएडा के वरिष्ठ समाजसेवी नरेश शर्मा ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को क्यों वोट दे । उनका कहना है कि देश की जनता को सब पता है कि कौन देश को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है और कौन देश के नाम को डुबो सकता है । उनका कहना है कि देश को मोदी जैसे इंसान की जरूरत है ।
इस वर्ष के चुनाव ऐतिहासिक चुनाव बनने जा रहे हैं। देश की जनता को निर्णय लेना है कि उन्हें चोरों की सरकार देश मे लेकर आनी है या फिर पराक्रमी, देशहित को सबसे आगे रखने वाले महापुरुष नरेंद्र मोदी की सरकार को देश की सत्ता की गद्दी पर बैठाकर देश को नई ऊंचाइयां प्रदान करनी हैं।
उनका कहना है कि ‘एक तरफ देशद्रोही हैं तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जैसा देशभक्त है। एक तरफ ‘बब्बर शेर है तो वहीं दूसरी ओर भेड़िये, सियार और धूर्त लोमड़ी है ।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कौन है , नरेंद्र मोदी एक भक्त है, वो एक दिव्य आत्मा है जो धरती पर बदलाव की आँधी लेकर आया है। देश की जनता इन चुनावों में नरेंद्र मोदी को वोट कर फिर से उन्हें प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठाए जिससे कि देश मे बचे हुए कार्य पूरे हो सके ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.