कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी पर साधा निशाना , कहा बीजेपी बन गई है भारतीय जिन्ना पार्टी

ROHIT SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

Galgotias Ad

(13/05/2019)कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा की जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल करते थे, वो रतलाम में भाजपा प्रत्याशी डामोर का प्रचार कर रहे हैं, जिन्होंने कहा कि, “काश, जिन्ना देश के पहले प्रधानमंत्री होते।” अब या तो इनको नेहरूजी से ज्यादा नफ़रत है या जिन्ना से ज्यादा प्यार हो गया है |



साथ ही उनका कहना है की 1937 में वीर सावरकर ने हिन्दू महासभा के कर्णावती अधिवेशन में सबसे पहले मुस्लिमों के लिए पृथक राष्ट्र की मांग की थी, जबकि मुस्लिम लीग ने उसके तीन साल बाद 1940 के लाहौर अधिवेशन में की। इनको उन तमाम लोगों से नफ़रत थी, जो अंग्रेजों के ख़िलाफ़ लड़ रहे थे |

अम्बेडकर अपनी पुस्तक में मुस्लिम लीग और इनका एजेंडा सामने लाते हैं कि सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जिन्ना वैसे तो हर बात पर लड़ते थे, लेकिन इस अलग- अलग राष्ट्र वाली थ्योरी पर एक हो जाते थे

उन्होंने कहा की मोदी जिन्ना के मुरीद अपने प्रत्याशी का प्रचार करने गए हैं। अब समझ आ गया कि मोदी ने क्यों नवाज शरीफ के बिना शपथ नहीं ली, क्यों मोदी जी बिन बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान चले गए, क्यों इमरान खान मोदी को जिताना चाहते हैं? ये “भारतीय जिन्ना पार्टी” है क्या |

उम्मीद है कि भाजपा के स्वयम्भू राष्ट्रवादी नेता इस पर कुछ तो “ट्वीट” करेंगे, कुछ तो बोलेंगे, शायद अपने जिन्ना के मुरीद उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.