29 जून को मनाया जाएगा शौर्य दिवस, कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Abhishek Sharma / Baidyanath Halder

Galgotias Ad

Noida (22/06/2019) : नोएडा के वीर बहादुर लाल एवं कारगिल युद्ध में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद कैप्टन के 20वें शाहदत दिवस पर देशभक्ति गीतों से सजी श्रद्धांजलि संध्या शौर्य दिवस समारोह का आयोजन नोएडा के सेक्टर – 6 स्थित नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के सभागार में आयोजन कराया जाएगा। आपको बता दें कि कारगिल युद्ध 1999 में हुआ था, जिसमें देश के नौजवान सैकड़ों सैनिकों ने कुर्बानी दी थी, जिनमें से नोएडा के एक बहादुर ऑफिसर कैप्टन विजयंत थापर ने अपने बलिदानों की आहुति देते हुए अनेकों दुश्मनों को मार गिराया था।

20 साल पहले 29 जून को कैप्टन विजयंत थापर शहीद हुए थे जिनकी याद में प्रतिवर्ष नोएडा में शौर्य दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष उनके बलिदान को याद किया जाता है। हर वर्ष 29 जून को नोएडा की विभिन्न संस्थाएं मिलकर बलिदान दिवस का आयोजन करते हैं।



नवरत्न फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आज टेन न्यूज़ से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि आगामी 29 जून को शहीद कैप्टन विजयंत थापर के बलिदान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकार की तरफ से बिना किसी सहायता के नोएडा की कई संस्थाएं मिलकर आयोजन करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नोएडा विधायक पंकज सिंह उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि नोएडा एंटरप्रेन्योर्स, फोनरवा, नोएडा लोक मंच नवरत्न फाउंडेशन श्री राम मित्र मंडल, टेन न्यूज़, ओम विश्रांति चैरिटेबल सोसायटी, भारत विकास परिषद , दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन, स्नेह मंडल, मानव सेवा समिति, एसएससीए, नोवेरा, ट्री, नोफा, नेफोमा, नोएडा प्रेस क्लब, पत्रकार प्रेस परिषद, मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी, नवसृजन सेवा समिति, कल्पना कला केंद्र, ईशान म्यूजिकल कॉलेज , एनएमएम, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा, इंडियन इंजीनियरिंग एसोसिएशन नोएडा , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती , उद्योग मंडल नोएडा, एक्स ऑफिसर वेलफेयर समेत कई अन्य संस्थाएं हैं जो इसके आयोजन में अपना सहयोग देंगी। आज इन संस्थाओं के प्रतिनिधि भी एनईए सभागार में मौजूद रहे। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम लगभग 2 घंटे का होगा जिसमें देश भक्ति के गीत नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में कर्नल थापर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। वहीं देश की रक्षा में शहीद हुए कई अन्य सैनिकों के परिजनों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भेजा गया है, जो की मौके पर मौजूद रहेंगे। सभी का सम्मान एक साथ, एक जैसा किया जाएगा। देशभक्ति गीतों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.