नोएडा : सरकारी स्कूलों की बेहतर शिक्षा के लिए हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी ने बढ़ाया कदम
JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा : (12/07/2019) सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के साथ करार किया , ताकि शिक्षा के साथ साथ स्कूली बच्चो को स्केल डेवलमेंट की शिक्षा भी मिल सके।
सेक्टर 51 में स्थित होशियार पुर गांव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्र्म में देश को ज्ञान का भण्डार बनाने की ओर अपना कार्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व निभाते हुए हल्दीराम शिक्षण संस्थान ने होशियार पुर, नोएडा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का अभिग्रहण किया तथा इस सरकारी इंटर कालेज में शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अहम कदम उठाया |
वही डीएम बीएन सिंह ने स्कूल के अंदर औपचारिक रूप से हल्दीराम शिक्षण संस्थान के कार्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगन में हल्दीराम शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता से निर्मित अत्याधुनिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला तथा ज्ञान –विज्ञान के विषयों से सम्बंधित अनेक पुस्तकों के साथ पुस्तकालय का उद्धघाटन किया।
इस खास मोके पर डीएम बीएन सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का अभिग्रहण करके उनके शिक्षण स्तर में आमूल –भूत परिवर्तन करने की इस प्रगतिशील विचारधारा का वे ह्रदय से स्वागत करते हैं| उन्होंने कहा कि इस प्रयास से सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों की सोच में निश्चय ही परिवर्तन आएगा | वे छात्राएं जो बीच ही में पढ़ाई छोड़ देती हैं उनके लिए भी हल्दीराम शिक्षण संस्थान ने सिलाई-कढ़ाई ,नर्सिंग, सौन्दर्यवर्धन आदि के पाठ्यक्रम चलाने का जो निर्णय लिया है वह अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है|
वही हल्दीराम के चैयरमेन ग्रूप के मनोहर लाल अग्रवाल ने कहाँ कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा का यह जो अवसर हमें मिला है यह न केवल आर्थिक रूप से ही सरकारी विद्यालयो का संबल बनेगा अपितु यह कदम सामजिक असमानता को दूर करके छात्रों में सामजिक उत्तरदायित्व तथा कुशल नागरिकता जैसे मूल्यों की भी स्थापना करेगा|
मोके पर जिला अधिकारी डॉ. नीरज पाण्डेय, एस .एस .पी. श्री वैभव कृष्नन , हल्दीराम ग्रुप के चेयरमैन श्री मनोहर लाल अग्रवाल ,हल्दीराम ग्रुप के शैक्षिक निदेशक डॉ ए .के. त्यागी, हल्दीराम शिक्षण संस्थान की शिक्षा निदेशक श्रीमती रीटा कपूर के साथ कॉलेज की प्रधानाचार्या हेमलता व् आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.