नोएडा प्राधिकरण की पहल , सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए खोले 113 थेला बैंक  

ROHIT SHARMA

नोएडा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा हैं | आए दिन नोएडा प्राधिकरण के द्वारा प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जा रहा हैं , तो वही लोगों को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक भी किया जा रहा हैं |

इसके साथ-साथ लोगों को कपड़े के थैले भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। ऐसा करने के लिए नोएडा प्राधिकरण हर सेक्टर व हर बाजार में थैला बैंक खुलवा रहा हैं, अभी तक प्राधिकरण अलग-अलग सेक्टरों व बाजारो में कुल 113 थैला बैंक खुलावा चुका हैं |

इसमें से अलग-अलग सेक्टरों में 100 थैला बैंक व बाजारों में 13 थैला बैंक शामिल हैं। जिसमें 6500 कपड़े के थैले लोगों को उपलब्ध कराए भी गए हैं। इन थैला बैंको का रखरखाव आरडब्ल्यूए व एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा हैं। इन थैला बैंकों से नोएडा के निवासी निशुल्क थैला प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही थैले के इस्तेमाल के बाद थैले को वापस बैंक में वापस करना होगा।

आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कई सेक्टरों में अभी तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए निशुल्क 7500 कपड़े के थैलों का वितरण कर चुका हैं।

यह सभी थैले प्राधिकरण के द्वारा सी.एस.आर के अंतर्गत अप्रैरल एसोसिएशन के द्वारा प्राप्त किया गये हैं। वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया की नोएडा प्राधिकरण के इन कपड़े के थैलो को बांटना व थैला बैंको को खोलना का कारण सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना है , जिसमें प्राधिकरण काफी हद तक सफल भी हो रहा हैं , क्योंकि इन थैला बैंक के कारण सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों में जागरुकता के साथ साथ प्लास्टिक इस्तेमाल में भी कमी आई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.