GOOD NEWS : गौतमबुद्ध नगर में पहली बार इतना कम हुआ मरीजों का आंकड़ा, लोग डीएम की कर रहे वाहवाही
Abhishek Sharma
Greater Noida : कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरे विश्व में फैल रहा है। अमेरिका जैसे महा शक्तिशाली देश इस बीमारी से बुरी तरह जूझ रहा है। भारत में भी इसके मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।
वहीं अगर गौतम बुद्ध नगर की बात करें तो यहां मरीजों का आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है, लेकिन खुशी की बात यह है की जिले में 54 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 49 है। वहीं इसी के साथ एक और अच्छी खबर यह है कि यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले पहली बार ऐसा हुआ है कि संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। यहां की जनता के लिए यह एक बड़ी खुशी की बात है, लेकिन सभी लोगों को और भी सजग रहना पड़ेगा। तभी इस महामारी पर हम पूरी तरह विजय हासिल कर सकेंगे।
डी.एम सुहास एलवाई के इस ट्वीट पर लोगों के बेहद सकारात्मक कमेंट आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग डी.एम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि डीएम साहब और स्वास्थयकर्मियों की मेहनत रंग लाएगी। सारे आंकड़े बहुत जल्द शुन्य हो जाएंगे।
आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 87 लोगों के सैंपल लिए गए और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
जिले के स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की देखभाल कर रहे हैं और समयानुसार खाने – पीने का ध्यान रख रहे हैं। मरीजों को इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने वाले पौष्टिक आहार दिए जा रहे हैं।
वर्तमान में कोरोना से संक्रमित 49 मरीज हैं। जिनमें से 26 संक्रमित मरीज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। वहीं 13 मरीजों का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। नोएडा स्थित चाइल्ड पीजीआई में 11 मरीज भर्ती हैं। नोएडा के 3 मरीजों का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
पूरे जिले के लिए निश्चित ही यह एक बेहद सुखद खबर है कोरोना के इस प्रकोप में मरीजों का कम होना इस वक्त बाकी और किसी चीज से ज्यादा सुखद एहसास देने वाला है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.